#Fatehabad #Vehicles #Collide #Accident #Fog<br />Fatehabad में सर्द मौसम का सबसे घना Fog Tuesday को छाया। Fog के कारण Ratiya Road पर एक के बाद एक 5 Vehicles आपस में टकरा गए। ग़नीमत रही कि किसी गाड़ी सवार को ज्यादा चोट नहीं आई। सुबह 9 बजे भी कुछ दूरी तक देखना संभव नहीं था। हादसे और कोहरे की वजह से वाहन लंबे जाम में भी फंसे रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला तो वाहनों का आवागमन सुचारु हो पाया।<br />